You will not be allowed to compare more than 4 products at a time
View compareThe great epic retold in Hindi for children. Adorned with beautiful colour illustrations.
प्रकाशकीय रामायण भारत का महान आदि काव्य हे, और स्वामी विवेकानन्द के अनुसार श्रीराम और सीताजी भारतीय राष्ट्र के आदर्श है।
बच्चों के लिए लिखी गई यह पुस्तक वाल्मीकि रामायण पर आधारित है। इसकी रूपरेखा रामकृष्ण मठ, चेत्रई द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी पुस्तक ‘Pictorial Ramayana’ के आधार पर बनाई गई है और पुस्तक का अधिकांश भाग इस अंग्रेजी पुस्तक का अनुवाद है। अनुवाद की तथा अंग्रेज़ी पुस्तक के सुन्दर चित्रों के उपयोग की अनुमति देने के लिए हम रामकृष्ण मठ, चेनई के आभारी है। अनुवाद के लिए हम स्वामी विमोहानन्द के कृतश है। श्री केशव प्रसाद कायाँ ने अनुवाद कार्य में सहायता की है जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। इसके सम्पादन तथा प्रूफ-संशोधन में श्रीमती मधु दर का । विशेष योगदान रहा है। हम इनके प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं। ।
भारत की प्राचीन परम्परा रही है कि परिवार के बड़े-बूढ़े अपने बच्चों को रामायण, महाभारत आदि ग्रन्थों से सम्बन्धित कहानियों द्वारा नैतिक मूल्यों की शिक्षा देते हैं। आज के सामाजिक परिवेश में यह परम्परा लुप्त । होती जा रही है। आशा है इस तरह की पुस्तकें हमारे समाज में लुप्त होती हुई इस परम्परा को सुरक्षित रखने में सहायक होगी।