You will not be allowed to compare more than 4 products at a time
View comparePictorial Stories of Lord Shiva for Children
प्रकाशकीय यह पुस्तक रामकृष्ण मठ, चेन्नई द्वारा प्रकाशित अंग्रेज़ी पुस्तक ‘Stories of Lord Shiva’ का अनुवाद है। इसके अनुवाद की तथा अंग्रेज़ी पुस्तक के सुन्दर चित्रों के उपयोग की अनुमति देने के लिए हम रामकृष्ण मठ, चेन्नई, के आभारी है। अनुवाद के लिए हम श्री अरविन्द नेवटिया के कृतज्ञ हैं। इसके सम्पादन तथा प्रूफ-संशोधन में स्वामी विमोहानन्द तथा श्रीमती मधु दर का विशेष योगदान रहा है। हम इनके प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं। यदि अधिकाधिक संख्या में बच्चे इस पुस्तक से लाभान्वित हों तो हमें अत्यन्त प्रसन्नता होगी।